मनमोहन तिवारी
बिछिया/मिहिनपुरवा विकास खण्ड के चहलवा प्रधान कार्यालय आज मछुवा समाज के भाजपा जिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष व प्रधान प्रतिनिधि युवा नेता सामाजिक कार्यकर्ता प्रीतम निषाद के नेतृत्व मे वीरांगना फूलन देवी का जन्म दिवस मनाया गया। प्रीतम निषाद ने बताया की प्रतिवर्ष पूरा देश हर्ष उल्लाश के साथ इनका जन्म दिन मनाता है और उनका वीरता को पूरा देश नमन करता है। इस मौके पर प्रदीप चौहान, शिव शंकर पासवान हर वंश गौतम, संजय निषाद सवरू निषाद ध्रूप निषाद सूरदास निषाद हरे राम निषाद मनोज निषाद सहित समस्त पंचो के साथ उपस्थित रहे।