तारकेश्वर सिंह/ चंदौली। चंदौली मुख्यालय स्थित विद्युत उप केंद्र से होकर बहेरा तक जाने वाली बबुरी फीडर से जुड़े 25 गांवों के लोगों को अब तार टूटने की समस्या से निजात मिलने वाली है। चंदौली बहेरा बबुरी फीडर से बहेरा के तरफ जाने वाले ग्यारह हजार केवीए के तार जर्जर हो गए है। जिसको लेकर इस क्षेत्र किसानों ने कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों के सामने गुहार लगाई। परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुयी। लेकिन जब इस समस्या की जानकारी जब सदर विधायक साधना सिंह के कुछ खास लोगों ने विधायक तक पहुंचाई। विधायक ने तत्काल इस मामले को संज्ञान लेते हुए 11 हजार के तार को बदलने के लिए अपने विधायक निधि से धन स्वीकृत करने हेतु पत्र जारी किया।इस सम्बन्ध में साधना सिंह ने कहा कि इस बिजली व्यवस्था की वजह से 25 गांव के किसानों को आए दिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। जिस को ध्यान में रखते हुए हमने अपने विधायक निधि से जर्जर और क्षतिग्रस्त तारों को बदलने के लिए धन अवमुक्त करा दिया है। जल्द ही तारों को बिजली विभाग के द्वारा बदल दिया जाएगा और ग्रामीणों और किसानों की समस्या जल्द दूर कर दी जाएगी। लेकिन विधायक जी शायद भूल गयी कि चंदौली से बबुरी पावर स्टेशन को विद्युत आपूर्ति के लिये जो ग्यारह हजार की लाइन आयी है।उसके भी तार जर्जर हो गये है।आये दिन तार टूटने के कारण ट्रिपिंग की समस्या होती है। जिसके चलते घंटो बिजली की आपूर्ति बाधित रहती है। इस पावर स्टेशन से जुड़े गांवो के लोगों ने कई बार धरना प्रदर्शन किया लेकिन न तो अधिकारियों के कान पर जूं रेंगा और जनप्रतिनिधियों ने ही इस समस्या को सुलझाना उचित समझा।