मनमोहन तिवारी ब्यूरो चीफ बहराइच
सुजौली ,बहराइच। तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) के जंगल गुलरिहा ग्रामसभा में बाढ़ प्रभावित लोगों को शासन द्वारा अनुमन्य राहत एवं सहायता उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से तहसील प्रशासन मिहींपुरवा (मोतीपुर) द्वारा धनिया बेली में ग्राम धनियाबेली, धर्मपुर रेतिया, संपतपुरवा रामपुर रेतिया के 500 बाढ़ प्रभावित लोगों को विधायक बलहा सरोज सोनकर व तहसीलदार पीयूष कुमार श्रीवास्तव , लेखपाल अरुण कुमार, लेखपाल वंसराज आदि और जंगल गुलहरिया प्रधान प्रतिनिधि शिव कुमार निषाद द्वारा राशन सामग्री किट का वितरण किया गया। घाघरा नदी में लगातार हो रही पहाड़ो पर बारिश के कारण उफान पर है जिसके चलते ग्राम सभा जंगल गुलहरिया के सम्पतपुरवा, धर्मपुर रेतिया आदि ग्रामों में काफी ज्यादा पानी भर गया है जिसके चलते लोगों के घरों में पानी घुस गया है और फसलें पानी में डूब गई हैं जिसके चलते लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था इस दौरान राहत सामग्री की कमी भी बताई गई थी जिसको देखते हुए तहसील प्रशासन ने राशन सामग्री किट का वितरण किया।इस दौरान पुलिस प्रशासन भी सजग दिखा थाना सुजौली से उपनिरीक्षक अजयकांत दिवेदी , कांस्टेबल राजकुमार यादव,विनोद यादव, दीपेश कनोजिया,महिला कांस्टेबल आरती यादव इसके साथ- साथ क्षेत्रीय ग्रामीण रोहित साहनी,संदीप, श्रवण निषाद , वकील,लक्षमीप्रसाद,रंजीत,सहित अन्य ग्रामीण लोग मौजूद रहे।