मनमोहन तिवारी
बिशेश्वरगंज
विधानसभा क्षेत्र पयागपुर के विधायक सुभाष त्रिपाठी ने शुक्रवार देर शाम राजकीय गोदाम खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश बिशेश्वरगंज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कुछ कमियां पाई गई जिसकी शिकायत विधायक ने जिलाधिकारी बहराइच से की, जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ संजीव कुमार सिंह
को मौके पर भेजकर शिकायत की पुष्टि कराई।
पुष्टि में विधायक द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए जिस पर डिप्टी आरएमओ ने कहा कि गोदाम प्रभारी को नोटिस जारी की जाएगी ,जो भी कमियां हैं उसका सुधार कराया जाएगा। वहीं विधायक सुभाष त्रिपाठी ने कहा क्षेत्र की जनता को शत प्रतिशत उनके हक का राशन दिलाना हमारी प्राथमिकता है। राशन वितरण कहीं किसी भी प्रकार की शिकायत नही मिलनी चाहिए। इस मौके पर डिप्टी आर एम ओ संजीव कुमार सिंह, तहसीलदार पयागपुर मुकेश शर्मा, सप्लाई इंस्पेक्टर पयागपुर हरिश्चन्द्र दुबे, गोदाम प्रभारी एस के श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।