वाराणसी। बरेका के सूर्य सरोवर प्रांगण मे कारगिल युद्ध को याद कर विजयोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर सैकड़ो दीप एवं मोमबत्ती बरेका के अधिकारी, कर्मचारी, भूत पूर्व कर्मचारी एवं खिलाडी सहित बच्चों ने कारगिल के शहीदों को याद कर जलाये।

ज्ञातब्य हो की कारगिल युद्ध साठ दिनों तक चली और भारत वर्ष ने विजय पताका लहराया। इस अवसर पर वीरगति प्राप्त जवानों को श्रद्धा पूर्वक याद कर श्रद्धांजलि दिया गया गया। कार्यकर्म मे उप महाप्रवन्धक विजय मुख्य अतिथि स्वरुप उपस्थित रहे। डॉ सुनील कुमार, जन सम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार, कर्मचारी परिषद के नविन सिन्हा, विनोद कुमार सिंह, विजेंद्र कुमार, पंकज श्रीवास्तव, बाजार समिति के रमेश सिंह, राजेश सिंह, संतोष सिंह, बरेका के फुटबॉल कोच वी के कनौजिया एवं उनके शिष्य खिलाडी, सेंट जॉन एम्बुलेंस के मृतुन्जय, कर्मचारी क्लब के सरोज उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन एम पी ठाकुर ने किया।