दोहरीघाट, मऊ । नगर पंचायत दोहरीघाट में लगे वाटर कूलर महीनों से खराब पड़े है।जिससे राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।नगरवासियों ने खराब पड़े वाटर कूलरों को ठिक कराने की मांग किया है।नगर के थाना गेट,पुलिस बूथ,मुक्तिधाम गेट,दुर्गा मंदिर सहित आदि सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए वाटर कूलरों के खराब होने से आने जाने वाले लोगो को प्यास बुझाने के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है।नगर के बबलु सोनकर ने नगर पंचायत प्रशासन से खराब पड़े वाटर कूलरों को ठिक कराने की मांग किया है।नगर के प्रमुख चौराहों व सार्वजनिक स्थानों पर लगे वाटर कूलर खराब होने तथा सरकारी हैंडपंप पर आसपास के दुकानदारों का कब्जा होने के राहगीरों को पेयजल की दिक्कत हो रही है।बबलु सोनकर ने बताया कि नगर में जगह जगह वाटर कूलर लगाए गए। जिनमें से अधिकांश वाटर कूलर खराब पड़े है या फिर उनसे ठंडा पानी नही आ रहा है और कई वाटर कूलर तो मात्र टीन का डब्बा बनकर रह गए हैं,उनमें से फ्रिजर के साथ मोटर तक गायब हो गई हैं। उसके बाद भी नगरपालिका द्वारा उनकी मरम्मत नहीं कराई जा रही है।उन्होंने मांग की बन्द बड़े सभी वाटर कूलरों को जल्द से जल्द ठीक कराया जाए।नही तो इसके लिए धरना प्रदर्शन किया जाएगा।