देवरिया/ अवनीश शंकर राय।
देवरिया जिले एक महिला ने फिल्मी स्टाइल में जहर खाते हुए मोबाइल से वीडियो बना लिया औऱ वीडियो को महिला ने वाराणसी ज़िले में बुआ को व्हाट्सएप पर भेजा दिया।वहीं आनन फानन में वाराणसी वाली बुआ ने फोन कर पुलिस सूचना दी कि उसकी भतीजी जहर खाली है सूचना पर पहुंचे दारोगा ने दीवार फांद कर घर मे प्रवेश किया। पुलिस तथा स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र ले गई जहां प्राथमिक उपचार शुरू कराया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा महिला का ईलाज करने के उपरान्त उसे खतरे से बाहर बताते हुए, अग्रिम ईलाज हेतु बाबू मोहन सिंह जिला चिकित्सालय देवरिया भेजा दिया।
पूरा मामला देवरिया जनपद के बरहज थाना बरहज थाना का बताया जा रहा है जहां महिला ने परिवारिक कलह आजीज आ कर जहर खाई और वीडियो बना कर बुआ के वाट्स एप पर भेज दिया।
बता दे कि उ0नि0 सुमित राय की तत्परता से महिला शालिनी की जान बचा ली गयी। पुलिस की तत्परता की क्षेत्र में लोगों द्वार प्रशंसा की जा रही है।