हलिया थाना क्षेत्र के सोनगढ़ा गांव निवासी छोटे अली एवं राजपुर निवासी साद मोहम्मद के बीच मंगलवार को दोपहर मे लड़की की विदाई को लेकर के जमकर लाठियां चली जिसमें लड़की के तरफ से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि लड़का पक्ष से दो लोगों को मामूली चोटें आई ।दोनों पक्षो का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पर किया गया ।इसके बाद उभय पक्षो द्वारा हलिया थाने में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई है। यह जानकारी थानाध्यक्ष हलिया के द्वारा दी गई ।बताया जाता है कि सोनगढा निवासी छोटे अली की लड़की की शादी पड़ोसी गांव राजपुर में कुछ बर्षो पहले हुई थी सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। बीच में लड़की और पति के बीच में मनमुटाव की स्थिति पैदा हो गई जिसके चलते लड़की पक्ष के लोग विदाई कराने के लिए राजपुर गए थे विदाई के दौरान दोनों में कहासुनी हो गई और लाठियां चलने गई जिसमें दोनों पक्ष से लोग घायल हो गए सूचना पर पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।