कृष्णा पाण्डेय
जिला बहराइच तहसील मोतीपुर अंतर्गत ग्रामसभा जंगल गुलरिहा, चहलवा, सुजौली, बड़खड़िया में ग्रामीणों के खेतों व घरों में घुसा बरसात और बाढ़ का पानी अभी एक महीने पहले आई बाढ़ में करोड़ों की मेंथॉयल की फसल हुई थी नष्ट अब पानी धान व गन्ने के खेतों में घुसा।
ग्रामीणो ने विधायिका बलहा सरोज सोनकर को कराया था अवगत दो दिन की बाढ़ के बाद आज बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो का मुआयना किया तहसीलदार नवीन कुमार, लेखपाल अरुण कुमार ,लेखपाल वंशराज ने प्रधान सुजौली राजेश गुप्ता, जंगल गुलरिहा प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार मौजूद रहे
ग्रामीणो का प्रतिनिधित्व करते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवकुमार निषाद ,बड़खड़िया प्रधान जयप्रकाश , सुजौली प्रधान राजेश गुप्ता ने बताया कि ग्रामीणो ने अपने ग्राम सभा की समस्याओं को विधायिका बलहा के समक्ष रखा था कि क्षेत्र में बिजली और जलभराव व गांव के किनारे की नदी तट पर बांध की ब्यवस्था की जाए पर विधायिका बलहा द्वारा एक बार बाढ़ग्रस्त क्षेत्रो में गांव की तरफ किया गया इसके बाद कोई भी काम नही किया गया न ही किसी प्रकार का आश्वासन दिया गया।जिसका परिणाम आज ग्रामीण किसानों को भुगतना पड़ रहा है। 5 दिन से हो रही है लगातार मोतीपुर तहसील क्षेत्र में बारिश आज ग्राम सभा जंगल गुलरिहा,बड़खड़िया, चहलवा, सुजौली के किसान भूखे मरने की कगार पर है
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बांध के लिए तत्काल ब्यवस्था यदि ब्यवस्था कर दी जाती तो किसानों की करोड़ो की मेंथॉयल,गन्ने व धान की फसलें नष्ट न होती।
जंगल गुलरिहा के मुख्य मार्ग के सड़क पर बह रहा है 4 फुट तक का पानी इस दौरान आवागमन करने में भी राहगीरों को हो रही है भारी दिक्कतें इस दौरान तहसीलदार नवीन कुमार द्वारा बाढ़ग्रस्त खेरीपुरवा, टीलवा, रामपुर रेतिया,धर्मपुर रेतिया,विजयनगर, मोरहवा आदि का भ्रमण किया गया