मदरसा हनफ़िआ अहले-सुन्नत बहरूलऊलूम द्वारा उर्से मुहद्दिस व जलस-ए-दस्तार बन्दी तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उत्तीर्ण होने वाले छात्रों और जनपद के कोरोना वारियर्स तथा सम्प्रायदिक सदभाव व सामाजिक सेवाओ में सम्मलित होने वाले व्यक्तिओ को सम्मानित किया गया। जिसमे रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष, शारदा नारायन हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ संजय सिंह को साम्प्रदायिक सदभाव एव समाजसेवा के क्षेत्र में किये गए कार्यो तथा कोरोना की दूसरी लहर में गणमान्य एवं कर्तव्यनिष्ठ चिकित्सक की तरह जो करोना जैसी महामारी के समय पर भी प्रथम योद्धा के रूप में, अपनी तथा अपने परिवार वालों की जान की परवाह न करते हुए रात दिन रोगियों की सेवा में लगे रहे। उनका मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें “सना शान्ती अवार्ड 2021” का प्रशस्ति पत्र एव ट्रॉफी के साथ सम्मानित किया गया। इस मौके पर विधायक विजय राजभर, नगर पालिका चेयरमैन तय्यब पालकी, पूर्व चेयरमैन अरशद जमाल ,मुकेश सबरवाल एव कार्य्रकम संयोजक हबीबुल्लाह टाडवी आदि मौजूद रहे।
रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष डॉ. संजय सिंह को मिला “सना शान्ती अवार्ड 2021 “
RELATED ARTICLES