मऊ। नगर के सहादतपुरा ब्रह्मस्थान स्थित प्रतिमा मैटरनिटी हास्पिटल पर शुक्रवार की सुबह रोटरी क्लब के तत्वावधान में कोविड वैक्सिनेशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन रोटरी क्लब के अध्यक्ष डा.संजय सिंह, पूर्व अध्यक्ष डा.एचएन सिंह और डा.पीके गुप्ता ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। शिविर में 150 लोगों को कोविड की वैक्सिन लगाई गई। शिविर को संबोधित करते हुए रोटरी क्लब के अध्यक्ष डा.संजय सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब लगातार जनता की मदद कर रही है। कोविड संक्रमण काल में घर-घर जाकर जरुरतमंदों का राशन और दवा का वितरण किया। वहीं क्लब से सदस्य के रुप में जुड़े चिकित्सकों और अन्य सदस्य ने भी अपने अपने माध्यम से जनता की कोविड संक्रमण काल में हर संभव मदद की। कहा कि अब कोविड वैक्सिनेशन के दौर में भी रोटरी क्लब ज्यादा से ज्यादा शिविर लगवाकर लोगों को कोविड की वैक्सिन लगवा रहा है। वहीं रोटरी क्लब के सचिव सचिन्द्र सिंह ने भी लोगों का आभार प्रकट किया। अपने संबोधन में पूर्व अध्यक्ष डा.एच. एन. सिंह ने कहा कि कोविड से बचने के लिए सभी का वैक्सिनेटेड होना बहुत जरुरी है। इस दौरान डा.प्रतिमा सिंह, पूर्व सचिव प्रदीप सिंह, डा.अजीत सिंह, डा.अश्वनी सिंह, डा.अरविंद श्रीवास्तव, डा.अजय सिंह, पुनीत श्रीवास्तव, प्रतीक जायसवाल शामिल रहे।
रोटरी क्लब के तत्वावधान में 150 लोगों का हुआ वैक्सिनेशन
RELATED ARTICLES