बहराइच/ मनमोहन तिवारी।
लखनऊ। रोटरीक्लब लखनऊ प्राइम की अध्यक्ष और पी एम मोदी अगेन पी एम की नगर अध्यक्षा रिंकी वर्मा के कर कमलों द्वारा भाई बहन का प्यार के पर्व रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर हरी नगर बस्ती बालागंज में शानदार सार्वजनिक तहरी भोज का कार्यक्रम किया इस कार्यक्रम में गरीब और असहाय लोगो ने भाग लिया और भोजन ग्रहण किया इस कार्यक्रम में हरीनगर बस्ती बालागंज के लोगो ने और पास पास के लोगो ने खूब खाना खाया और रिंकी वर्मा के कार्यों की सराहना की इस मौके पर अजय चौधरी ने बताया की लगभग 400 लोगों ने भोजन ग्रहण किया है इस कार्यक्रम में अमित वर्मा,योगेंद्र चौधरी, शोभा अग्रवाल,उषा साहू, सारिक नसीर,अंकेश यादव,अनुज सेठ, गगन साहू,आशीष सिंह आदि मौजूद आदि लोग मौजूद रहे