तारकेश्वर सिंह
चंदौली। कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए बच्चों के लिए तैयार रेलवे मंडलीय चिकित्सालय का शनिवार को देर शाम मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अस्पताल में वेंटिलेटर युक्त पांच पीडियाट्रिक आइसीयू बेड व 15 बेड के जनरल वार्ड को भी देखा। उनका संचालन कर रहे चिकित्सकों से उसकी जानकारी भी ली। उन्होंने अस्पताल में सफाई व्यवस्था बेहतर रखने का निर्देश दिया। साथ ही रेल कर्मियों व उनके स्वजनों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराने को कहा।
उन्होंने कोविड-19 से संबंधित आवश्यक दवाएं व अन्य सामग्रियां उपलब्ध हैं या नहीं इसकी भी जांच की।बताते चलें कि मंडल में रेल कर्मियों का कोरोना से बचाव के लिए पहला टीकाकरण करा दिया गया है। मंडल में कार्यरत 14555 रेल कर्मियों में से लगभग 14200 कर्मियों का पहला टीकाकरण 23 जुलाई तक करा दिया गया है। टीकाकरण न किए जाने वाले शेष वे रेलकर्मी हैं, जो हाल ही में कोविड-19 से ग्रस्त रहे हैं या जिन्होंने गंभीर चिकित्सकीय कारण से टीका नहीं लगवाया है। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार रोशन, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. आरके मिश्रा, वरीय मंडल अभियंता (समन्वय) वारिज नयन, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक (सामान्य) मोहम्मद इकबाल, मंडल अभियंता (मुख्यालय) पी तिवारी उपस्थित रहे।