तारकेश्वर सिंह
पीडीडीयूनगर। मध्य पूर्व रेलवे के दानापुर मंडल के किऊल व मोकामा स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर रविवार को ग्रामीणों द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरना दिये जाने के कारण रेल रूट बाधित हो गया था। जिसके कारण उस रूट से होकर गुजरने वाली ट्रेनों को डायवर्ट किया गया।
जिसे लेकर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा उन ट्रेनों के यात्रियों को एनाउंस कर सूचना दी गयी ।दानापुर मण्डल के किऊल व मोकामा स्टेशन के बीच स्थित बड़धैया स्टेशन पर ग्रामीणों द्वारा 34 ट्रेनों के ठहराव को लेकर धरने पर बैठ गए हैं।इस दौरान उस रूट पर जाने वाली ट्रेनें 03006 पंजाब मेल,02334 विभूति एक्सप्रेस एवं 03414 फरक्का एक्सप्रेस का रूट डीडीयू जंक्शन से ही डायवर्ट कर दिया गया। इस दौरान रेलवे सुरक्षा कर्मियों ने सभी यात्रियों को सूचित किया।हालांकि इस दौरान उस रुट पर सफर करने वाले यात्रियों में हड़कंप मचा रहा। अचानक ट्रेन के डायवर्जन के कारण यात्रियों को कुछ समझ मे नही आ रहा था कि वो क्या करें। यात्री रेलवे इंक्वायरी से लेकर रेलवे सुरक्षा कर्मियों से ट्रेनों के डायवर्ट होने के कारणों के बारे में पूछते रहे। बाद में समझाने बुझाने के बाद सभी यात्री अपने गंतव्य को रवाना हुए।