सीओ ने दिया न्याय का भरोसा।
जितेन्द्र जायसवाल/पिंडरा
पिंडरा। फूलपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में गत 8 अगस्त को 8 वर्षीय बालिका के साथ हुए रेप की घटना के एक माह बाद भी घटना का खुलासा न होने पर पीड़ित परिवार के लोग सोमवार को सीओ पिंडरा से मिलकर पत्रक दिया। इसके पूर्व तहसील गेट पर धरना भी दिया। तहसील पिंडरा पहुचे पीड़ित परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि घटना के एक माह बाद पुलिस केवल खानापूर्ति में जुटी हुई है। एक लोगों को उठा रही है फिर छोड़ दे रही है। यही नहीं बीएचयू में पीड़िता के इलाज के लिए रुपये लिए जा रहे हैं। गरीब होने के कारण इलाज नही करा पा रहे हैं। सीओ को दिए पत्रक में परिवार ने बिटिया के पढ़ाई के साथ अन्य वहन को सरकार से उठाने की गुहार लगाई। सीओ ने न्याय व सहयोग का भरोसा दिलाया। इसके पूर्व तहसील पहुँचे पीड़ित परिवार के साथ कुछ लोग गेट पर धरने पर बैठ गए। जिसपर इंस्पेक्टर फूलपुर सुनील सिंह उन्हें समझा बुझाकर सीओ पिंडरा के पास ले गए। जहां सीओ अभिषेक पांडेय व तहसीलदार रामनाथ ने उनकी बात को सुनी। इस दौरान पीड़ित परिवार के अलावा जिला पंचायत सदस्य पति शरद यादव, अक्षय राजभर,राकेश यादव , अभिषेक यादव, बबलू कुमार व रितिक त्यागी रहे।