अवैध निर्मित भवनों को ढहाये जाते समय एसडीएम मुगलसराय मय फोर्स उपस्थित रहे
तारकेश्वर सिंह
चंदौली।उपजिलाधिकारी मुगलसराय विजय नारायण सिंह ने मंगलवार को मुगलसराय तहसील क्षेत्र के पंचफेडवा गांव के समीप रिंग रोड के निर्माण में बाधक बन रहे करीब आधा दर्जन भवनों को जेसीबी लगवा कर ढहवा दिया। इसके साथ ही उपजिलाधिकारी ने गांव के उन किसानों को भी तत्काल अवैध कब्जा हटाने का निर्देश दिया। जिनकी वजह से रिंग रोड के निर्माण में बाधा उत्पन्न हो रही है। बताते चलें कि रिंग रोड का निर्माण कार्य पिछले दो वर्ष से चल रहा है। जिसकी जद में आने वाले निर्माण को वैधानिक नोटिस देकर हटाया गया था। वहीं जिन भू स्वामियों ने अपना कब्जा नहीं हटाया उन्हें प्रशासन ने हटा दिया। बताते चलें कि पंचफेडवा के समीप रिंग रोड व नेशनल हाइवे के संपर्क स्थल पर करीब आधा दर्जन लोगों का मकान बना हुआ था। विभागीय लोगों के अनुसार उक्त जमीन पर बने भवनों का मुआवजा दे दिया गया है। लेकिन जिस जमीन पर भवन निर्माण हुआ है उसके मुआवजे में कुछ तकनीकी कारणों से मुआवजा भवन स्वामियों को नहीं दिया गया। इसकी आड़ में भवन स्वामी मकान खाली नहीं कर रहे थे।वहीं रिंग रोड को नेशनल हाइवे से जोड़ने में भी बाधा आ रही थी। कार्यदायी संस्था ने इसकी सूचना पीडीडीयू नगर तहसील प्रशासन को दी। इस पर एसडीएम अधीनस्थों के साथ मौके पर पहुंचे। वहां उन्होंने उक्त भवनों को जेसीबी से जमींदोज करवा दिया। हालांकि कुछ लोगों ने इसका विरोध किया लेकिन पुलिस व प्रशासन के सामने उनकी एक नहीं चली। इसके अलावा एसडीएम ने उक्त मकान के आसपास अस्थाई रूप से हुए अतिक्रमण को तत्काल हटाने का निर्देश भी दिया। इसके बाद कार्यदायी संस्था ने निर्माण कार्य शुरू किया गया। अतिक्रमण हटाये जाने के दौरान तहसीलदार आनंद कुमार कन्नौजिया, राजस्व निरीक्षक जेपी सिंह, लेखपाल इंद्रप्रकाश मिश्रा, आशीष मौर्या भी मौजूद रहे।