सुल्तानपुर/ सजंय सिंह।
रास्ते के विबाद को लेकर मामूली सी कहासुनी के बीच दो पक्ष गुरुवार की सुबह आपस मे भिड़ गए। जिसमें दूसरे पक्ष से भाई व बहन गंभीर रूप से घायल हो गए ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी जयसिंहपुर भिजवाया।जहां मौजूद डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के दलईपुर गांव की है।जहां गुरुवार को गांव निवासी विनोद कुमार तिवारी व शिवम उर्फ मोनू मिश्रा के परिवार के बीच गुरुवार की सुबह करीब 8:00 बजे रास्ते के विबाद को लेकर कहासुनी शुरू हुई देखते ही देखते लाठी डंडे निकल आये आरोप है दूसरे पक्ष के विनोद तिवारी के परिजनों ने मोनू मिश्रा के परिजनों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया ।जिसमें शिवम उर्फ मोनू मिश्रा (28)वर्ष व उनकी बहन मोना मिश्रा (21) वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सीएचसी जयसिंहपुरभेजवाया । जहां मौजूद चिकित्सक ने दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जयसिंहपुर कोतवाल हीरा सिंह ने बताया पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।