त्रिपुरारी यादव/रोहनिया
रोहनिया-राजकीय इन्टर कालेज जक्खिनी में सोमवार को राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी चैप्टर एवं भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान,शहंशाहपुर ने राष्ट्रीय पोषण सप्ताह-2021 के उपलक्ष्य पर कक्षा 11 एवं 12 के कृषि छात्रों के लिए ’’पौष्टिक खाये स्वस्थ रहे’’ विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया।
राष्ट्रीय पोषण सप्ताह हर साल सितम्बर के प्रथम सप्ताह अर्थात् 1 सितम्बर से 7 सितम्बर तक देश में मनाया जाता है। राष्ट्रीय पोषण सप्ताह-2021 की थीम ’’शुरू से ही स्मार्ट फीडिग’’ है। इसको लेकर सरकार ने सेमिनारों, शिविरों, प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों एवं लोगों को पोषण के महत्व के बारे में शिक्षित करने एवं बच्चे के जन्म से ही उसके लिए एक अच्छे न्यूट्रिशन डाइट प्लान को कैसे तैयार करें के बारे में जागरूकता कार्यक्रम चलाती है जिससे लोग लाभान्वित हो सके।कार्यक्रम में डा. तुषार कान्ति बेहेरा, निदेशक,भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान ने अपने सम्बोधन में कहा कि हमारा खान-पान का न सिर्फ शारीरिक बल्कि दिमागी सेहत के लिए भी महत्वपूर्ण है। ऐसे में जरूरी है कि सभी पोषण हमें मिले। इसलिए भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का खाद्य और पोषण बोर्ड, राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का आयोजन पूरे देश में करता है। निदेशक, तुषार कान्ति बेहेरा द्वारा कक्षा 11 एवं 12 के छात्रों एवं छात्राओं को प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वाना पुरस्कार प्रदान किए।राजकीय इंटर कॉलेज जक्खिनी वाराणसी के कक्षा 11 कृषि के छात्र प्रथम अनुराग पटेल, द्वितीय ऋषभ केसरी, तृतीय पंकज यादव स्थान प्राप्त किए इसी क्रम में कक्षा 12 कृषि के छात्र प्रथम करन राय, द्वितीय रिशु यादव, तृतीय रोहित कुमार यादव प्राप्त किए इनके साथ कॉलेज के सभी छात्रों ने प्रतिभाग किया था।
राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी-वाराणसी चैप्टर के संयोजक एवं प्रधान वैज्ञानिक डा. सुधाकर पाण्डेय ने इस कार्यक्रम का संयोजन किया डा. पाण्डेय ने राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के महत्व, इतिहास आदि के बारे में भी बच्चों को बताया। कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश कुमार राय एवं धन्यवाद ज्ञापन डा. डी.आर. भारद्वाज ने किया।
इस अवसर पर भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक डा. नागेन्द्र राय, डा. डी. आर.भारद्वाज एवं राजकीय इन्टर कालेज जक्खिनी के अध्यापक राजेश कुमार राय आदि उपस्थित रहे।