दोहरीघाट/ मऊ। भाजयुमो मंडल अध्यक्ष के आकस्मिक निधन पर कस्बा स्थित पार्टी कार्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओ ने एक शोक सभा आयोजित कि चित्र पर माल्यार्पण कर भाजपा युवा मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री हिमांशु राय ने उपस्थित कार्यकर्ताओ के बीच कहा कि पवन सोनकर राष्ट्रवादी विचारधारा के धनी व्यक्ति थे वे छात्र जीवन से विद्यार्थी परिषद फिर भाजपा के बूथ अध्यक्ष सेक्टर अध्यक्ष वर्तमान मे युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रहते हुए पार्टी द्वारा दिए गए दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वहन किये वह क्षेत्र के युवाओं के बीच बहुत ही लोकप्रिय थे। उनके आकस्मिक निधन से पार्टी की अपूरणीय क्षति हुई जिसकी भरपाई आसानी से नहींं हो सकती।
कार्यकर्ताओं ने अंत मे दो मिनट मौन रहकर शोक मनाया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा ज़िला उपाध्यक्ष संतोष राय, संजय चौहान, विजेंद्र चौहान, महेंद्र प्रजापति, अजय राय उर्फ सोनू टाइगर, विकास वर्मा, लक्ष्मी गुप्ता, राजकुमार, सुरेन्द्र राय, विजय कनौजिया आदि लोग रहे।