ब्यूरो चीफ बहराइच मनमोहन तिवारी
रामा इन्फोटेक द्वारा संचालित दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना जोकि चकुजोत – हुजूरपुर – बहराइच सेंटर में अमृत मोबिलाइजेशन महोत्सव के तहत श्रावस्ती,गोंडा,बलरामपुर,बहराइच के 13 गाँव के 475 लोगों को कौशल विकास ट्रेनिंग की जानकारी दी गई जिसमें बताया गया कि पिछले 1 साल साल में 350 लोगों को विभिन्न कॉल सेंटरों में काम करने हेतु कॉल सेंटर की ट्रेनिंग दी जाएगी, जिसकी समयअविधि 7 माह का कोर्स होगा l तदुपरांत नौकरी भी दिलाई जाएगीl यह अमृत मोबिलाइजेशन महोत्सव 13/08/21 से 19/08/21 तक चलाया गया, जिसको विजय माही,ऋषभ शर्मा ने गांव – गांव जाकर लोगो को दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना बारे में बताया।लगातार अपने टीम के साथ ग्रामीणो को जागरूक।