रोहनिया संवाददाता त्रिपुरारी यादव
रोहनिया- राजातालाब थाना परिसर में बुधवार को दिन में 11 बजे थाना प्रभारी रामआशीष की देखरेख में मुस्लिम भाई के त्यौहार ताजिया मोहर्रम को लेकर पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राजातालाब थाना प्रभारी राम आशीष ने क्षेत्र के बिभिन्न कई गांवो से आए हिंदू तथा मुस्लिम समुदाय के सभ्रान्त लोगों से कहा कि कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए आपस में दूसरे से भाईचारे का व्यवहार कायम करते हुए ताजिया मुहर्रम त्यौहार को शांति पूर्वक ढंग से मनाने का अपील किया।
बैठक में मुख्य रूप से थाना प्रभारी रामआशीष ,उप निरीक्षक ओम प्रकाश यादव, निरीक्षक अरुण कुमार यादव, उप निरीक्षक संदीप कुमार सिंह,राजा हाशमी,इंद्रजीत पटेल,डॉक्टर मुस्तकीम अंसारी,बाबू अली साबरी, नागेंद्र सिंह,मोहम्मद हाफ़िज़, राजू शेख,मौलाना मुस्ताक, सहित क्षेत्र के ग्राम प्रधान व पुलिस मित्र व क्षेत्र के सभ्रान्त लोग उपस्थित रहे।