जिलाधिकारी व वन विभाग ने किया लोगों को किया अलर्ट
तेंदुए को पकड़ने के लिये रेस्क्यू आपरेशन चलाया जा रहा है
तारकेश्वर सिंह
चंदौली। जनपद के चंद्रप्रभा वन्य जीव अभयारण्य से सटे हुये राजदरी कोईलरवा हनुमान मंदिर के बीच रास्ते पर एक तेंदुए को टहलते देखकर वन विभाग के कर्मचारी सतर्क हो गये है। वन विभाग के अधिकारियों ने मंदिर व राजदरी और देवदरी आने जाने वाले लोगों को सतर्क कर दिया है कि वे लोग मंदिर में दर्शन पूजन के लिये अभी नहीं जायें। बताते चले कि तेंदुआ चंद्रप्रभा वन्य जीव अभ्यारण्य से सटे कोइलरवा जंगल में बीच रास्ते पर बुधवार को दोपहर के समय घूम रहा था। तभी उसकी तस्वीरें कैमरे में कैद कर ली गई हैं। वहीं उस रास्ते पर उसके पैरों के निशान भी मिले हैं। यही नहीं एक जंगली जानवर का आधा हिस्सा भी मिला है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि तेंदुए ने ही इसे मारकर खाया होगा।गौरतलब है कि पिछले साल लॉकडाउन के अप्रैल माह में तेंदुए की मौजूदगी देखे जाने की चर्चा गांव वालों ने की थी। उधर काशी वन्यजीव प्रभाग रामनगर के सहायक वन संरक्षक धर्मेंद्र बहादुर सिंह का कहना है कि चंद्रप्रभा वन्य जीव अभ्यारण्य के पास सटे कोईलरवा हनुमान मंदिर के जंगल में तेंदुए की मौजूदगी से यह साबित होता है कि जंगल काफी स्वस्थ हैं। यहां पानी और खाना प्रचुर मात्रा में है। जिसके चलते यहां पर तेंदुए आते रहते हैं।उन्होंने बताया कि हर एक डेढ़ साल में इनकी मौजूदगी होने की चर्चा सुनाई पड़ती रही है। वैसे अभी यह बता पाना मुश्किल होगा कि वह कहां से आया है। उन्होंने बताया कि फील्ड स्टाफ सतर्क है। लोगों को सतर्क कर दिया गया है।जिलाधिकारी चंदौली कार्यालय की तरफ से लोगों को आगाह किया गया है कि लोग सैर सपाटे या दर्शन पूजन के लिये अभी जंगल की तरफ नहीं जायें।तेंदुए को पकड़ने के लिये रेस्क्यू चलाया जा रहा है।