तारकेश्वर सिंह
चंदौली।पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर जनपद में नक्सली गतिविधियों व संचरण पर प्रभावी रोकथाम रखने के लिए चलाया जा रहा कांबिंग अभियान अनवरत जारी है।
इसके साथ ही साथ दूरस्थ व पहाड़ी क्षेत्रों के निवासियों/वनवासियों से समन्वय स्थापित रखते हुए सुरक्षा की भावना बनायें रखने की पहल की जा रही है।इस दौरान पुलिस कांबिंग के साथ साथ अभिसूचना संकलन के उद्देश्य से लगातार नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सघन काम्बिंग एवं तलाशी अभियान चला रही है। उसी क्रम में शनिवार को भी क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक नौगढ़, चौकी प्रभारी चंद्रप्रभा, चौकी प्रभारी अमदहा मय फोर्स के साथ चंद्रप्रभा वन क्षेत्र में व राजदरी व देवदरी को मिलाने वाले रास्ते के साथ साथ जंगलों में सघन कांबिंग कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान जंगलों में नक्सली गतिविधियों के दृष्टिगत सघन कांबिंग एवं सर्च ऑपरेशन करते हुए लोगों से मिलकर गतिविधियों की जानकारी ली गई तथा उनकी समस्याओं को भी सुनकर यथा संभव हल कराने का आश्वासन दिया गया।