अवनीश कुमार दूबे
कछवारोड/ मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भेड़हा (खोचवा) गांव के सामने हाइवे के किनारे सर्विस रोड़ पर सोमवार की दोपहर रांग साइड से आ रही तेज रफ्तार नैनो ने ऑटो में टक्कर मार दिया जिसे ऑटो पलटी ऑटो में पाँच महिला समेत सात लोग घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुँची मिर्जामुराद पुलिस ने ऑटो सीधा करवाकर सभी घायलों के पास के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के खरगरामपुर गांव निवासी रमन चौहान के घर की महिला रजनी देवी का तबियत खराब हो जाने के कारण परिवार वाले उसे कछवा बाजार स्थित निजी हॉस्पिटल में ईलाज हेतु लेकर गये थे ईलाज कराकर घर खगरामपुर वापस लौट रहे थे कि भेड़हा गांव समीप सर्विस मार्ग पर रांग साइड से आ रही वाहन नैनो के टक्कर से ऑटो पलट गई जिससे ऑटो में बैठी रजनी देवी उम्र (83 वर्ष), जमुनी देवी (42 वर्ष) , निर्जला (35),मालती (41),फुलपत्ति (43) रमन(42) व ऑटो चालक गोपाल (30) निवासी मिर्जामुराद घायल हो गए सुचना पर पहुँची पुलिस ने ऑटो को सीधा कराकर सभी घायलो को समीप के निजी अस्पताल में भर्ती कराया वही गम्भीर रूप से घायल फुलपत्ति को परिजन वाराणसी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।