जितेन्द्र जायसवाल/पिंडरा
पिंडरा। पिंडरा ब्लॉक का युवा रोजगार अधिकार सम्मेलन का आयोजन सोमवार को तेलारी गांव में किया गया। सम्मेलन को बनारस माले के जिला सचिव कामरेड अमरनाथ सम्बोधित करते हुए कहाकि सरकार रोजगार के प्रति संवेदनशील कत्तई नही है।सरकार को युवाओ के प्रति संवेदनशील होना चाहिये। सम्मेलन के दौरान 9 सदस्यीय टीम का गठन किया गया। जिसमें साहब लाल गुप्ता -अध्यक्ष, राजीव राम व्लाक सचिव चुने गए। बनारस मे 9 सितंबर को होने वाले इँकलाबी नौजवान सभा का 7 वाँ राज्य सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पिन्डरा से 35 नौजवान भाग लेगें। सम्मेलन मे मुख्य रूप से राजेश, ओमप्रकाश , सँदीप शर्मा , रूक्साना, रामजीत यादव, चन्द्र शेखर, तारा देवी, प्रमोद , नरेश शर्मा, भुल्लन व दधिबल ने सम्बोधित किया।