बहराइच/ मनमोहन तिवारी।
महसी। बहराइच जिले के विकासखंड महसी अंतर्गत थाना क्षेत्र हरदी के गरेठी गुरुदत्त सिंह निवासी दलबीर सिंह पुत्र जगजीत सिंह जो कि अपने बैलों को लेकर खेत में जुताई के लिए मैकू पुरवा ग्राम सभा के मजरा बंगला स्थित खेत में जुताई के लिए गए थे तभी अचानक भारी बारिश होने लगी जिसको देखकर दलबीर सिंह ने अपने बैलों को पेड़ के नीचे खड़ा कर दिया और वहां से हटकर खेत में मौजूद अन्य लोगों को बुलाने लगे तभी अचानक धमाकेदार आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिससे दोनों बैलों की मौके पर मौत हो गई जबकि किसानों को किसी प्रकार के जानमाल की हानि नहीं हुई है प्राप्त सूचना के अनुसार मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके का जायजा लिया।