More
  Homeजनपदमोहित यादव बने जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि

  मोहित यादव बने जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि

  अशोक शुक्ला
  बड़रॉव मऊ। वार्ड नम्बर 19 सियरही बर्ज़ला से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य ने मोहित यादव (ग्राम प्रधान उसरी बुजुर्ग) को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया।
  मोहित यादव के प्रतिनिधि नियुक्त होने पर बधाई देने वालों का तांता लग गया ।
  नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख दोहरीघाट प्रदीप कुमार राय उर्फ राजू राय , देवेश पांडेय उर्फ छोटू बाबा, ज्ञानी शुक्ला,अवनीश पांडे, रामप्रवेश यादव, चंदन उपाध्याय, शंभू यादव पूर्व प्रधान, कल्पनाथ राय,बिजली यादव, राम आशिष यादव, शिव कुमार डॉक्टर, अशोक नेता, सोनू शुक्ला,लालू प्रसाद आदि ने मोहित यादव को जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि नियुक्ति होने पर बधाई दी। इस दौरान मोहित यादव ने जिला पंचायत सदस्य का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्होंने जो जिम्मेदारी हमे सौपी है उसका मैं पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करूँगा।

  RELATED ARTICLES

  LEAVE A REPLY

  Please enter your comment!
  Please enter your name here

  - Advertisment -

  Most Popular

  Recent Comments