अभिषेक त्रिपाठी/मिर्जामुराद
मिर्जामुराद। स्थानीय थाना क्षेत्र के कछवांरोड चौराहे स्थित एक मोबाईल की दुकान पर मंगलवार की दोपहर दो महिला व एक किशोरी मोबाईल लेने पहुँची और दो महंगे मोबाईल चोरी कर निकल गई सीसी कैमरे से पकड़ाया मामला।जानकारी के दुकानदार लालजी ने बताया की पुत्र महेश व एक कर्मचारी के साथ दुकान पर दोपहर में दो महिला एक किशोरी मोबाईल लेने पहुँची और भी ग्राहक थे उसी समय बड़ी बारीकी से दोनों महिलाये दुकानदार को व्यस्त देख दो महंगे मोबाईल चुरा कर चल दी इधर दुकान दार की निगाह पड़ी तो आवाक रह गया तुरन्त बाहर निकल कर थोड़ी दुरी पर दोनों महिलाओ को पकड़ लिया दुकान पर लगे सीसी कैमरे को चेक किया तो कैमरे महिलाये साफ साफ मोबाईल चुराते दिख रही थी उसके बाद भी हीलाहवाली करती रही सुचना पर पहुँची पुलिस को देख एक मोबाईल तो वापस की मगर दूसरा ओप्पो का सेट किसी के द्वारा घर भेजवा दी थी जब पुलिस महिलाओ को चौकी कछवांरोड पर ले गई और कड़ाई से पूछताछ किया तो दूसरा मोबाईल भी बरामद घर से बरामद हुई दोनों महिलाये भदोही जनपद के सिकन्दरा गांव निवासिनी बताई गई।इस दौरान पुलिस चौकी पर महिलाओ को छुड़ाने के लिए दुकानदार को सुलह हेतु तमाम लोग है चौकी पर पंचायत होती रही पंचायत के बाद दुकानदार व महिलाओ के बिच मोबाईल वापस करने पर सुलह हो गया।