बीजपुर (सोनभद्र)। स्थानीय थाना पुलिस ने शांतिभंग करने के आरोप में बुधवार को एक युवक का चालान कर दिया। जानकारी के अनुसार बिन्दुल धरकार पुत्र अत्रीलाल निवासी बंका झीलों मोबाइल लेनदेन को लेकर विवाद कर रहा था। मौके पर पहुँची बीजपुर पुलिस ने थाने ले आकर उसे शांतिभंग की धारा 151,107 व 116 के तहत मुकदमा कायम कर उसका चालान कर दिया।