मनमोहन तिवारी
(बहराइच)कोरोना संक्रमण से आमजन की सुरक्षा हेतु केंद्र व प्रदेश सरकार का प्रयास धीरे-धीरे गति पकड़ता जा रहा और लोगों में वैक्सीन लगवाने के प्रति उत्सुकता बढ़ती जा रही रही है विकासखंड तेजवापुर के अंतर्गत रामगढी़ पट्टी में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की एएनम ज्योति यादव जिहुरा माफी में बबिता मरौचा में कैम्प लगाकर लोगों को टीका लगायी। टीकाकरण कराने पहुचें युवाओं,बुजुर्गों व महिलाओं की उमडी़ भीड़।इसमें 190 लोगों का टीकाकरण किया गया।इस मौके आगनबाडी़ रन्नो मौर्या,आशाबहू मिथिलेश तिवारी, मंजू मौर्या,मंजू देवी,कामिनी ,महेश,राजू मौर्या,मौजूद रहे।वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खैराबाजार में 200 लोगों को टीकाकरण किया गया।सीएचओ सपना मिश्रा,एएनम कुसुम कुमारी,ज्योति,सुमन श्रीवास्तव और अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।