रिपोर्टर अख्तर हाशमी
मिर्जापुर मझवा क्षेत्र के करसड़ा ग्राम में मध्य रात्रि हुई मूसलाधार वर्षा के कारण अर्थ पक्का सीमेंट चादर युक्त मकान गिरने से उसके नीचे दबकर उदय भान उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र मंगला निवासी करसड़ा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं परिवार के अन्य सदस्य घर से निकल कर अपनी जान बचाई घायल को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसको रिलीव कर दिया गया है। मकान के नीचे दबकर उसका हजारों रुपए के सामान की छति हुई दीवार में दबने से टीवी ,पंखा, संदूक ,साइकिल, अनाज बर्तन आदि की छति हुई पीड़िता ने राजस्व विभाग से मुआवजे की गुहार लगाई