रतनपुरा,मऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोक भवन स्थित ऑडिटोरियम में प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टरों को नियुक्ति पत्र सौंपा जिसमें रतनपुरा निवासी यूपीपीसीएस 2019 में डिप्टी कलेक्टर के पद पर छठवी रैंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त करने वाले अभिषेक सिंह पुत्र श्री बालमुकुंद सिंह भी सम्मिलित हैं।
उल्लेखनीय है कि डिप्टी कलेक्टर का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अभिषेक सिंह सहित 10 प्रशिक्षुओं को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नियुक्ति पत्र सौंपा ।यद्यपि कि कुल 50 प्रशिक्षुओं को मंगलवार के दिन नियुक्ति पत्र दिया गया।जिसमें से अभिषेक सिंह सहित 10 प्रशिक्षुओं को मुख्यमंत्री ने स्वयं नियुक्ति पत्र सौंपा । शेष 40 प्रशिक्षुओं को अन्य अधिकारियों ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया। अभी इन प्रशिक्षुओं को दो माह और भी प्रशिक्षण प्राप्त करना है । इसके बाद इन्हें तैनाती दी जाएगी। नियुक्ति पत्र सौंपे जाने पर अभिषेक सिंह के पिता बालमुकुंद सिंह तथा उनकी माता श्रीमती उषा सिंह काफी प्रसन्न हुए।