अस्पताल ले जाते समय हुई मौत
तारकेश्वर सिंह
चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के समीपवर्ती जमालपुर थाना क्षेत्र के गोरखी गांव मे सोमवार की अलसुबह टहलने निकले एक व्यक्ति की सर्पदंश से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चंदौली व समीपवर्ती मिर्जापुर जनपद के गांवों में एक के बाद एक इस तरह की घटनाएं घट रही हैं। बरसात के महीने में सांपों के दंश से होने वाली मौतों का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। बताते चले कि बबुरी थाना क्षेत्र के समीपवर्ती जमालपुर थाना क्षेत्र के गोरखी गांव में सोमवार की सुबह घर से बाहर टहलने निकले एक युवक को जहरीले सर्प ने डस लिया। जिसकी बाद में उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। मृतक का नाम राम नारायण चौहान बताया जा रहा है।घरवालों ने बताया कि रामनारायण रोज की तरह अल सुबह घर से निकल कर बबुरी रजवाहे पर टहलने के लिए जाता था।सोमवार को भी टहलने के लिए गया तो वहीं घास-पूस में छिपे एक विषधर सांप ने उन्हें डस लिया। इसके बाद जैसे ही घर वालों को इसकी जानकारी हुई।वे उसे इलाज के लिए मुगलसराय स्थित एक निजी अस्पताल में ले गये।जहां उनकी मौत हो गई।