मिर्जापुर बजरंग दल के नगर गौरक्षा प्रमुख प्रथम साहू ने कहा मां शब्द हमारी गौ माता का देन उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि सबसे पहले बछड़े ने मां शब्द बोला था मां शब्द सुंदर अनमोल मोती की तरह है जिसकी कोई कीमत नहीं होती उन्होंने कहा कि हमारी जन्मदात्री मां जो दो साल हमें दूध पिलाती हैं और जीवन भर हम उनका कर्ज नहीं चुका पाएंगे गौ माता का दूध तो हम जीवन में पीते हैं इसलिए उनका कर्ज जीवन भर भी चुका पाना संभव नहीं हम सभी नगर वासियों से गुजारिश करेंगे कि गौ माता की सेवा व पूजा करें कम ही होगी ईश्वर का साक्षात्कार स्वरूप गौमाता है वेद पुराणों में कहा गया है कि सर्व देवा: स्थिता देहे, सर्वदेवमयी हि गौ:। केवल एक गौ माता की पूजा और सेवा करने से सभी 33 कोटी देवी देवताओं की पूजा संपन्न हो जाती है गौ सेवा धर्म, अर्थ ,काम ,मोक्ष प्राप्त करने का सुलभ सरल वैज्ञानिक और सर्वश्रेष्ठ साधन है उन्होंने कहा कि गौ, गंगा ,गायत्री,गीता चारों भारतीय संस्कृति के स्तंभ है जिन पर संस्कृति टिकी है हम सभी जनपद वासियों से निवेदन करता हूं कि आप लोग अपनी गाय को बांधकर रखें सड़कों पर ना छोड़ें सड़क पर छोड़ने से वह पॉलिथीन खा लेती हैं और बीमार हो जाती है गौमाता को प्रतिदिन एक बत्ती गुल दो रोटी खिलानी चाहिए जिससे आपके घर में सुख समृद्धि बना रहे इससे छोटे बड़ों का आदर भाव भी बना रहता है