लोहता। थाना क्षेत्र के धमरिया स्थित गुलजार नगर कालोनी में शुक्रवार की दोपहर में विवाहिता ने अपने घर के टीन सेड में लगे लोहे के एन्गल के सहारे रस्सी से फांसी लगाकर जान देदी।सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची शव को नीचे उताकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया
धमरिया स्थित गुलजार नगर कालोनी में रेशमा उर्फ सोनी 35 वर्ष पाँच बच्चो के साथ अपने दूसरे पति रमजान अली के साथ दो महीने पहले शादी करके रह रही थी पहले पति को तलाक देकर दूसरी शादी की थी।दूसरा पति रमजान अली थाना क्षेत्र के कोटवा का है। शुक्रवार की दोपहर में पडोसी द्वारा आवाज देने पर आवाज नही आई तो वहा पर कुछ बच्चे खेल रहे थे बच्चों ने बाउंड्री फांदकर अन्दर देखा तो रेशमा एन्गल के सहारे गले मे रस्सी लगाई हुई है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची शव को नीचे उतारकर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया मृतका का पति रमजान अली फरार है।
महिला ने फांसी लगाकर जान दी
RELATED ARTICLES