समाजसेविका श्रीमती मीरा राय ने कोरोना योद्धा के रूप में किया सम्मानित
गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के युसूफपुर में माता महाकाली मंदिर में माता रानी के भव्य श्रृंगार. हवन पूजन.सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ भंडारे का आयोजन किया गया।मां काली मंदिर पर यह आयोजन प्रत्येक माह के 27 तारीख को किया जाता है।इस बार के कार्यक्रम में कोरोना काल में सहयोग करने वाले लोगों और पत्रकारों को कोरोना योद्धा सम्मान एवं अंग वस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया गया।
माता महाकाली मंदिर के व्यवस्थापक सत्यप्रकाश ने बताया की पूजन अर्चन के साथ भक्ति भजन एवं कीर्तन का भी आयोजन किया गया था।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद की चर्चित समाजसेविका श्रीमती मीरा राय के द्वारा पच्चीस लोगों को अंगवस्त्र एवं सम्मान पत्र भेंट किया गया।इस अवसर पर एस आई कोतवाली मुहम्मदाबाद राजेश त्रिपाठी. अनिल कुमार. आनन्दी त्रिपाठी. शशिकांत तिवारी. प्रदीप कुमार पाण्डेय. रितेश राय.गोपाल सिंह यादव.अक्षन मियां. विकास राय पत्रकार.समेत पांच राज्य सफाई कर्मी एवं पांच नगरपालिका कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्रीमती मीरा राय के द्वारा सभी को शुभकामनाएं एवं उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया गया।समारोह समापन के पश्चात भण्डारा और संगीत का कार्यक्रम गायक आरजू अंचल के दिशा निर्देशन में.प्रकाश रावत.लड्डू तिवारी.मुन्ना शर्मा गायक का देर रात तक चलता रहा।कार्यक्रम में सुशांत राय.सुरेन्द्र कमलापुरी.दीपू गुप्ता. हीरा गुप्ता. प्रिंस शर्मा.उपेन्द्र प्रजापति. विनोद मद्धेशिया. राजेश राय पिंटू.गुरूचरण सिंह बग्गा.बल्लभ दास अग्रवाल समेत ढेर सारे लोग उपस्थित रहे।सभी के प्रति आभार मुकेश के द्वारा व्यक्त किया गया।