जिलाधिकारी ने स्टेडियम के लिये चिन्हित जमीन का किया निरीक्षण
तारकेश्वर सिंह
चन्दौली। जनपद के खिलाड़ियों की वर्षो स्टेडियम बनाने की मांग अब पूरी होने की संभावना बढ़ गयी है। जिलाधिकारी चंदौली संजीव सिंह ने स्टेडियम बनाने के लिए चिन्हित जगह का मुआयना करके संभावनाओं को बल प्रदान किया है।बताते चलें कि सदर तहसील के ग्राम सभा मद्धूपुर में स्टेडियम निर्माण हेतु जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा चिन्हित जमीन का सोमवार की शाम निरीक्षण किया गया।जिलाधिकारी ने बताया कि चिन्हित किये गए जमीन के प्रस्ताव को उत्तर प्रदेश शासन को जल्द ही भेजा जाएगा। स्टेडियम निर्माण हेतु कुल साढ़े आठ एकड़ जमीन चिन्हित की गयी है। यहां स्टेडियम के निर्माण हो जाने से खेलकूद आदि गतिविधियों में स्थानीय बच्चों को काफी सहूलियत मिलेगी। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजीतेंद्र नारायण, क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।