अलीनगर थाना क्षेत्र के काशीपुरा गांव के सीवान मे चली गोली
आये दिन ताबड़तोड़ हो रही आपराधिक घटनाओं से जनपद में दहशत
तारकेश्वर सिंह
चंदौली।आये दिन हो रही आपराधिक घटनाओं ने जनपद की कानून व्यवस्था व पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है। मंगलवार को जहां मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के ड़ाडी में एक युवक की सिर कुच कर हत्या कर दी गयी। वहीं सकलडीहा के बथावर गांव में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में पड़ा मिला।यही नहीं मंगलवार की देर शाम को अलीनगर थाना क्षेत्र के बहावलपुर गांव लाठियां चटकी,जिसमें कई लोग घायल हो गये। मंगलवार की देर रात में अलीनगर थाना क्षेत्र के काशीपुरा गांव की सीवान में मचान पर सोये अधेड़ की गोली मार कर हत्या कर दी गयी। परिजनों को इसकी जानकारी बुधवार की सुबह उस समय हुयी।जब मृतक के परिजन खेत पर पहुंचे तो देखा अधेड़ मचान पर मरा पड़ा है। मृतक के सिर में गोली मारी गयी थी।उधर मृतक के शव को देखकर परिजनों ने रोना धोना शुरू कर दिया। देखते ही देखते भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गये। उधर घटना की जानकारी होते भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गयी।इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गयी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
बताते चले कि काशीपुरा निवासी गूड्डू चौहान प्रतिदिन की भातिं मंगलवार की रात को खाना खाकर घर से सौ मीटर दूर सीवान में बने मचान पर सोने चला गया।ग्रामीणों के अनुसार रात में उन्होंने गोली चलने की आवाज सुनी थी लेकिन इस तरफ किसी का ध्यान नहीं गया। मिली जानकारी के अनुसार गांव के चौहान व यादव विरादरी में पिछले काफी दिनों से विवाद चल रहा था।इस घटना को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है। उधर घटना की जानकारी होते ही एडीशनल एसपी राजवीर सिंह, थाना प्रभारी अलीनगर संतोष सिंह, मुगलसराय कोतवाल एनएन सिंह भारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये थे।गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी की तैनाती की गयी है।