आज शारदा नारायन हॉस्पिटल में आधुनिक आपातकालीन चिकित्सक कक्ष का शारदा नारायन के वरिष्ठ चिकिस्तक/डायरेक्टर डॉ संजय सिंह एव क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डॉ सुजीत सिंह द्वारा फीता काट कर किया गया। इस अवसर पे डॉ संजय सिंह ने कहा की इस आपातकालीन चिकित्सक कक्ष का उद्धघाटन कोरोना काल की तीसरी लहर एव आधुनिक आपातकालीन सेवा देने के मद्देनज़र शुरू किया गया है। जिसका मुख्या उद्देश्य सभी प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं कम समय में मरीज़ो को मुहैय्या कराना है। इस आधुनिक आपातकालीन चिकित्सक कक्ष में सभी प्रकार के आपातकालीन उपकरण, जीवन रक्क्षक दवायें एवं एक स्पेशल डॉक्टर्स की टीम 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। ये पूर्वांचल का पहला आधुनिक आपातकालीन चिकित्सक कक्ष है।
आगे सोसाइटी इमरजेंसी मेडिसिन ऑफ इंडिया (यूपी) चैप्टर के अध्यक्ष डॉ सुजीत सिंह ने कहा की हमारी संस्था ने एक मानक तय किया गया है जिसमे ये बताया गया की एक अस्पताल में आपातकालीन यूनिट कैसा होना चाहिए जिसके मद्देनज़र हमलोग ने इस आपातकालीन चिकित्सक कक्ष का आज उद्धघाटन किया है। आगे डॉ सिंह ने बताया की जब गंभीर अवस्था में कोई मरीज़ आता है तो उसे तुरंत उपचार की ज़रूरत होती है और अगर उसे सही समय पर इलाज मिल गया तो उसकी जान बचायी जा सकती है। ये आपातकालीन चिकित्सक कक्ष हमें सही समय पर इलाज मुहैय्या कराने में बहुत लाभदायक होगा। इस अवसर पर डॉ एकीका सिंह, डॉ मधुलिका, डॉ राहुल, डॉ रुपेश, डॉ गौतम, डॉ सुप्रिया पटेल आदि मौजूद रहे।