जमालपुर।ब्लाक मुख्यालय पर मंगलवार को नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख मंजू सिंह को सहायक श्रमायुक्त मीरजापुर आर के पाठक ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।
ब्लाक प्रमुख मंजू सिंह ने कहा कि विकास की किरण को गांव गांव तक पहुंचाना है।क्षेत्र का विकास प्राथमिकता से कराया जाएगा।
चुनार विधायक अनुराग सिंह ने कहा कि 14 वा वित्त लागू होने के बाद पंचायती व्यवस्था मजबूत हुई है।चुने गए जन प्रतिनिधि योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम करेंगे पंचायती व्यवस्था दिन प्रतिदिन मजबूत होती जाएगी।
इस दौरान भाजपा काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष दीलिप सिंह, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की प्रो.रश्मि पटेल,पूर्व ब्लाक प्रमुख आनंद कुमार सिंह बंटू, बीडीओ हेमंत कुमार सिंह,अशोक सिंह, डा.चंद्रा सिंह, जिला पंचायत सदस्य दिग्विजय सिंह,कल्लू गोंड,प्रधान संघ अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह,हरिशरन मिश्रा,अनिल सिंह,आनंद प्रकाश दुबे,महेश सिंह,संतोष दुबे, ज्ञान सिंह,हरवंश सिंह, नमोनारायण,सुरेश चौहान आदि थे।
शपथग्रहण समारोह के दौरान एसडीएम चुनार रोशनी यादव एवं क्षेत्राधिकारी चुनार सुशील कुमार यादव ने व्यवस्था का जायजा लिया।
शपथग्रहण समारोह की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष नरसिंह चौहान ने एवं संचालन किशोर सिंह ने किया।