मानवेंद्र जायसवाल
सैयदराजा।नौबतपुर आदर्श बालिका इण्टर कालेज के प्रांगण में शनिवार को भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों का आजादी के 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव पर साइकिल रैली का पटना से चला जत्था रायबरेली जाने के क्रम में नौबतपुर पहुंचा। नौबतपुर पहुंचने पर उच्च आदर्श बालिका इण्टर कालेज के छात्राओं द्वारा माल्यार्पण कर बहुत ही गर्म जोशी से स्वागत व अभिनंदन किया गया। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के डिप्टी कमांडेंट देशमुख व असिस्टेंट कमांडेंट सतेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में 15 लोगो यह जत्था सायकिल से नौबतपुर पहुंचा। यह रैली इंडो तिब्बत बार्डर पुलिस के द्वारा निकली गई है।डिप्टी कमांडेंट देशमुख ने बताया कि यह साइकिल रैली उन स्थानों से होकर गुजरेगी जहाँ जहाँ के देश को आजाद कराने व देश की रक्षा के लिए शहीद हुए थे।यह रैली 2 अक्टूबर को राजघाट दिल्ली में पंहुचकर समाप्त कर दी जाएगी।रैली का उद्देश्य लोगो को जगरूप करना।इस अवसर पर छात्राओ को अपने सुरक्षा व आगे बढ़ने को जागरूक किया। इस अवसर पर छात्राओं व शिक्षिकाओं द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। अपने कीमती समय में से समय निकाल कर असिस्टेंट कमांडेंट सतेंद्र कुमार सिंह ने छात्राओ को सेना में भर्ती होने के कुछ टिप्स भी बताये।जिससे बच्चियो में काफी उत्साह भी था।इस मौके पर मानवेन्द्र जायसवाल,प्रतिमा जायसवाल,पिंटू सिंह,उमाशंकर मोहन राम,जय सिंह,प्रेमा मौर्या विकास राम सोनू शर्मा व नामवर सिंह सभी अतिथियों का धन्यवाद प्रधानाचार्या स्नेह गुप्ता ने किया।