भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अब्दुल कलाम अंसारी का हुआ भव्य स्वागत
तारकेश्वर सिंह
चंदौली।पीडीडीयू नगर के सतपोखरी दुलहीपुर में रविवार की शाम भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के नवनियुक्त क्षेत्रीय अध्यक्ष काशी क्षेत्र अब्दुल कलाम अंसारी के प्रथम आगमन पर भाजपा अल्पसंख्यक के जिलाध्यक्ष इक़बाल अहमद राजू हवारी ने अपने पदाधिकारियों ने उनका माला फूल व गगनभेदी नारों से स्वागत किया।स्वागत सम्मान समारोह में जाने से पहले क्षेत्रीय अध्यक्ष ने पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय उपवन में स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रधंजलि अर्पित किया। तत्पश्चात दुलहीपुर के सतपोखरी गांव में आयोजित स्वागत एवं सम्मान समारोह में उमड़ी मुस्लिम समाज की भीड़ को देख गदगद क्षेत्रीय अध्यक्ष अब्दुल कलाम ने कहा कि भाजपा सरकार ही मुसलमानों की सच्ची हितैषी है। केंद्र सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार जहाँ बिना भेदभाव के सभी धर्म जाति का सम्मान कर रही है। उन्होंने कहा कि वही सभी पात्रों के उनकी पात्रता के हिसाब से प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा लोन योजना, उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना का बड़ी संख्या लाभ अल्पसंख्यक वर्ग के लोंगो को मिला है। उन्होंने कहा कि कई योजनाओं की सही जानकारी न होने से मुस्लिम समुदाय के लोग वंचित रह जाते हैं लेकिन इसकी व्यवस्था अब कर ली गई है अब अल्पसंख्यक मोर्चे के पदाधिकारी और कार्यकर्ता क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोंगो के घर-घर पहुंच कर अल्पसंख्यकों को केंद्र और राज्य सरकार की उन योजनाओं की जानकारी दे रहे है। उन्होंने कहा कि वही कोरोना जैसी महामारी में भाजपा सरकार पिछले साल से ही हम सब को मुफ्त खाद्यान दे रही है।उन्होंने कहा कि मोदी जी ने जहाँ तीन तलाक जैसे महाराक्षस से हमारी बहनों को आज़ादी दी। वही हफ्ते पहले केंद्र सरकार ने मदरसों से पढ़कर निकले छात्रों को सेना में भर्ती करने का एलान किया। उन्होंने कहा कि मोदी योगी सरकार कंधे से कंधा मिला कर हम सब के साथ चलना चाहती है।उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है बाप बेटा बुआ के मकड़जाल से निकल कर मोदी योगी जी का साथ दीजिये। उन्होंने कहा कि अपना विकास कीजिये।सम्मान समारोह की अध्यक्षता भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष इक़बाल अहमद राजू हवारी ने किया और संचालन इम्तियाज जमा खां शानू ने किया।