सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार के राबर्ट्सगंज स्थित आवास पर पहुंचने से अटकलों के बाजार गर्म
हाल के दिनों में भाजपा से नाराज चल रहें है पूर्व सांसद छोटेलाल
तारकेश्वर सिंह
चंदौली।आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों में जोड़तोड़ की राजनीति जोर पकड़ने लगी है।प्रायः सभी दल दूसरे दलों में नाराज चल रहे नेताओं को अपने पाले में करने की जुगत में लगे है।अभी हाल में चकिया बसपा के बड़े कद्दावर नेता पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार अपने दर्जनों साथियों के साथ सपा का दामन थांम चुके है।वहीं अब चकिया विधानसभा क्षेत्र के निवासी व राबर्ट्सगंज लोकसभा सुरक्षित सीट से सांसद रह चुके भाजपा नेता छोटे लाल खरवार के भी पाला बदल कर सपा में जाने की चर्चा जोरों पर है। इस चर्चा को मंगलवार को उस समय और बल मिला जब सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम अचानक पूर्व छोटेलाल खरवार के राबर्ट्सगंज स्थित आवास पर उनसे मिलने के लिये पहुंच गये। सपा के प्रदेश अध्यक्ष के अपने आवास पर पहुंचने के बाद पूर्व सांसद छोटेलाल ने उनका जोरदार स्वागत करते हुये स्मृति चिंह भेंट किया। सपा अध्यक्ष व पूर्व सांसद के बीच अकेले में बातचीत की भी चर्चा रही। इस घटनाक्रम के बाद इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया है कि पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार कभी भी समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं।