मिर्जापुर । तीन कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में बैठे धरना रत विभिन्न किसान संगठनों के आह्वान पर जंतर मंतर पर केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन में शामिल होने के दृष्टिगत रोकने के लिए भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष किसान प्रहलाद सिंह पटेल को अहरौरा पुलिस ने उनके आवास पर जाकर रोक दिया इसके इतर उनके द्वारा क्षेत्र में कहीं भी धरना प्रदर्शन की सख्त मनाही के साथ घर पर ही नजरबंद कर दिया गया वही मंडल अध्यक्ष ने बताया कि हमारा सुबह ही दिल्ली जाने का कार्यक्रम था, तभी पुलिस को मेरे कार्यक्रम के बारे में जानकारी होते ही मुझे मेरे घर पर ही नजर बंद कर दिया गया प्रदेश की योगी सरकार पुलिस के बल पर किसानों की आवाज को दबाना चाहती है जिसका हम किसान भाई पुरजोर विरोध करते हैं जब तक तीन काले कृषि कानून को केंद्र सरकार वापस नहीं लेती है तब तक हम केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में धरना देते रहेंगे।