मुहम्मदाबाद। विशेष संचारी रोग एवं दस्तक अभियान पर नियंत्रण हेतु सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद टी टास्क फोर्स की बैठक तहसील सभागार में उप जिला अधिकारी आशुतोष कुमार की अध्यक्षता में को संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम पर जानकारी देते हुए स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ आशीष कुमार राय ने बताया कि यह अभियान 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक क्षेत्र के सभी ग्रामीण एवं शहरी इलाकों में चलाया जाएगा जिसमें सभी विभागों का सहयोग एवं उनकी भूमिका शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण होगी इसी क्रम में पंचायती विभाग की भूमि में समस्त ग्राम प्रधान क्षेत्र के अंतर्गत सभी कार्यों हेतु नोडल अधिकारी होंगे तथा ग्राम निगरानी समिति के माध्यम से साफ-सफाई कोविड-19 पर भी अपेक्षित होगा। उन्होंने गांव की साफ सफाई नालियों की सफाई कीटनाशक दवाओं का छिड़काव से हम संचारी रोगों पर नियंत्रण प्राप्त कर सकते हैं बाल विकास पुष्टाहार विभाग आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सहयोग जैसे पुस्ताहार वितरण कुपोषित बच्चों की समुचित देखभाल करना शिक्षा विभाग के द्वारा अभिभावकों से मिलकर उनके बच्चों के बारे में स्वास्थ्य की जानकारी समय-समय पर लेते रहना । तथा किसी भी प्रकार की बीमारी होने पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर उन पैसों का ताल जांच कराना आदि के द्वारा हम संचारी रोगों पर नियंत्रण प्राप्त कर सकते हैं इस मौके पर एडीओ पंचायत गंगा सागर कुशवाहा कृष्ण मुरारी मनीष कुमार शंकर यादव भाग्यमणि देवी संतोष कुमार नगर पालिका परिषद मोहम्मदाबाद से अभिषेक कुमार आदर्श कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
संचारी रोगों पर नियंत्रण हेतु तहसील सभागार में उपस्थित विभागों के कर्मचारियों को संबोधित करते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद मदाबाद के अधीक्षक डॉ आशीष कुमार राय।