मनमोहन तिवारी
पयागपुर | भूपगंज बाजार में स्थित आर्यावर्त बैंक की शाखा पयागपुर का नेटवर्क तीन दिनों से खराब है, जिससे बैंक आने वाले उपभोक्ताओं का लेनदेन नहीं हो पा रहा है। उपभोक्ताओं की शिकायत के बाद भी बैंक कर्मचारी कुछ नहीं कर रहे हैं। न उनकी सुन रहे है। ऐसे में किसी की तबियत खराब है या किसी के घर कोई कार्यक्रम है तो उसे निराशा हाथ लग रही है।
नेटवर्क फेल हो जाने के कारण उपभोक्ताओं को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। सोमवार को बैंक पहुंचे उपभोक्ता जाफर अवनीश, सुनील , अज्जू , शिवम विकास आदि ने बताया कि बैंक में नेटवर्क न होने से एकएक रूपए की समस्या हो गईं है।खातेदार मायूस लौट रहे हैं, लेकिन बैंक अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।
उपभोक्ता तीन दिनों से बैंक का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन लेनदेन नहीं हो पा रहा है। पेशे शिक्षक आलोक शुक्ल का कहना है कि उच्च शिक्षा में अध्धयन रत बेटे की फीस जमा करनी है बैंकिग व्यवस्था ठप होने से बिलंब हो रहाहै।इस मामले में शाखा प्रबंधक कुलदीप सिंह ने बताया कि नेटवर्क की समस्या तीन दिनों से बनी हुई है।
उच्चाधिकारियों को सूचित कर व्यवस्था दुरुस्त करवाने की मांग की गई है। बी सेट व लीस लाइन नेटवर्क की गड़बड़ी के कारण समस्या हुई जिसके जल्द ठीक होने की उम्मीद है।