साथ में 190 लोगों का किया गया टीकाकरण
विकासखंड हलिया के नवनिर्वाचित दलित महिला प्रमुख श्रीदेवी को कोविड-19 टीकाकरण हेतु हलिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत बीसीपीएम अनिल कुमार के द्वारा घर जाकर मोटिवेट किया गया जिसके तर्ज पर नवनिर्वाचित दलित महिला प्रमुख द्वारा उप स्वास्थ्य केंद्र कोटा शिव प्रताप सिंह पर जाकर के मंगलवार को अभियान के तहत कोविड-19 टीका लगाय गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीसीपीयम हलिया द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए कोविड-19 का टीका लगवाने हेतु ग्रामीणों को अब प्रेरित करने का कार्य गंभीरता के साथ किया जा रहा था । इसी के सापेक्ष मंगलवार के सुबह बीसीपीएम नवनिर्वाचित महिला प्रमुख के घर सेमरिहा कला पहुंचकर के ग्राम क्षेत्र में टीका लगवाने हेतु जन जागरण करने हेतु गए । जहां पर चर्चा के दौरान उनको यह जानकारी हुई कि स्वयं ब्लाक प्रमुख का टीकाकरण नहीं हो पाया है। जिसके लिए उनके द्वारा टीकाकरण के संबंध में महिला प्रमुख को प्रेरित किया गया उनके द्वारा टीकाकरण से होने वाले स्वास्थ्य सुरक्षा लाभ से प्रभावित होकर के प्रमुख नजदीकी उप स्वास्थ्य केंद्र कोटा शिव प्रताप सिंह पर स्वयं उनके साथ जाकर के कोविड-19 का टीका लगवाया । केंद्र में कार्यरत एन यम अंजू देवी के द्वारा टीकाकरण किया गया। इस दौरान मौजूद बीसीपीएम ने मीडिया से वार्ता के दौरान बताया कि प्रमुख के साथ कुल 190 महिला पुरुष लोगों का टीकाकरण किया गया जो कि एक महिला प्रमुख के टीकाकरण प्रेरणा का प्रमुख असर दिखाई पड़ा ।और बढ़ चढ़कर ग्रामीणों द्वारा टीकाकरण कराया गया। टीकाकरण के मूर्ति प्रेरित जन जागरण अभियान में लिया बीसीपीएम के इस कार्य की कोटा शिव प्रताप सिंह के क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है ।और सूत्रों के मुताबिक जन जागरण के बाद संपूर्ण ग्राम सभा में टीकाकरण करवाने का लक्ष्य ग्रामीणों द्वारा बताया गया है।