अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंता विद्युत को पत्र लिखकर ट्रान्सफार्मरो की क्षमता बृद्धि व जर्जर तारों को बदलने की मांग की
तारकेश्वर सिंह
चंदौली।चकिया के विधायक शारदा प्रसाद ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर चकिया विधानसभा क्षेत्र में बिजली की जर्जर व्यवस्था को सुदृढ़ करने और निर्बाध गति से विद्युत सप्लाई के लिए आवश्यक कार्य करने का निर्देश दिया है। इसके लिए उन्होंने दोनों अधिकारियों को पत्र लिखे है। चकिया विधायक के द्वारा जारी किए गए पत्र में कहा गया है कि चकिया विधानसभा क्षेत्र के उप केंद्रों पर लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की जाए । साथ ही साथ उनकी विधानसभा में नए उप केंद्रों का निर्माण भी कराया जाए। उन्होंने पत्र के माध्यम से यह बताया है कि चकिया विधानसभा क्षेत्र में नए फीडर का भी निर्माण कार्य कराया जाना जरुरी। चकिया विधायक ने लिखा है कि गांव और कस्बे में लगे सभी ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जरूरत है तथा हाई वोल्टेज के जर्जर तारों को भी तत्काल बदलने की जरूरत है। जिससे किसी भी प्रकार की घटना नहीं हो सके।विधायक शारदा प्रसाद ने अपने पत्र में लिखा है कि गांव क्षेत्र में फैले सभी जर्जर तारों को बदलने की जरूरत है।