मनमोहन तिवारी
बहराइच ।तहसील मिहींपुरवा के सुजौली थाना अंतर्गत ग्रामसभा चहलवा के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में राहत एवं सहायता उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद द्वारा ग्रामसभा चहलवा के सिरसियनपुरवा प्राथमिक विद्यालय में लंच पैकेट सामग्री बनवाई गई उसके पश्चात प्रधान प्रतिनिधि ने ग्राम कैलाशनगर,मंगलपुरवा स्कूल, ,सिरसियनपुरवा गांव ,विजयनगर के 300 बाढ़ प्रभावित लोगों को प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद द्वारा लंच सामग्री किट का वितरण किया गया। घाघरा नदी में लगातार हो रही पहाड़ो पर बारिश के कारण उफान पर है जिसके चलते ग्रामसभा चहलवा के टेढिया,कैलाशनगर, मगलपुरवा,कैलाशपुरी, विजयनगर आदि गांव में काफी ज्यादा पानी भर गया है जिसके चलते लोगों के घरों में पानी घुस गया है और फसलें पानी में डूब गई हैं लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों के घरों में ज्यादा पानी भर जाने से चूल्हा नही जल पा रहा है इस दौरान राहत सामग्री की कमी भी आ गई है जिसको देखते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने लंच सामग्री किट का वितरण किया।
इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि प्रीतम निषाद के साथ,जगदीश गौतम,मो रफीक,बम्हा यादव ,विनोद निषाद,सुभाष निषाद,धुरू निषाद,सवरू निषाद,दयाराम निषाद,मदन निषाद सहित आदि लोगो ने लांच पैकेट बाटने में मदद किये