घोसी, मऊ ।
घटना से नाराज स्वास्थ्यकर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया। इससे एक घंटे तक चिकित्सीय व्यवस्था ठप रही। घटना को लेकर सीएचसी परिसर में भगदड़ मच गई। उधर पीड़ित चिकित्सक ने इस मामले में आरोपी पिता-पुत्र के विरुद्ध कार्रवाई के लिए घोसी कोतवाली में तहरीर दी।
मऊ जिले के घोसी सीएचसी में बुधवार को ओपीडी में मरीजों को देख रहे एक चिकित्सक पर दो लोगों ने बाहर से दवा न लिखने पर मारपीट कर ओपीडी रजिस्टर फाड़ दिया। घटना से नाराज स्वास्थ्यकर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर दिया। इससे एक घंटे तक चिकित्सीय व्यवस्था ठप रही। घटना को लेकर सीएचसी परिसर में भगदड़ मच गई।
उधर पीड़ित चिकित्सक ने इस मामले में आरोपी पिता-पुत्र के विरुद्ध कार्रवाई के लिए घोसी कोतवाली में तहरीर दी। वहीं इस मामले में प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के जिलाध्यक्ष डॉ. एके रंजन ने 48 घंटे में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर पूरे जिले में ओपीडी बहिष्कार करेने की चेतावनी दी है।
सौंपी तहरीर में डॉ. एसके पंकज ने बताया कि वह घोसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल ऑफीसर के पद पर तैनात हैं। बुधवार को वह रोजाना की भांति सुबह 11 बजे अपने कक्ष चार में मरीजों का उपचार कर रहे थे। आरोप लगाया कि घोसी कोतवाली के पिढवल निवासी तथा सीएचसी के उत्तरी गेट पर मेडिकल स्टोर संचालित करने वाले व्यक्ति का पुत्र उनके कक्ष में आया।
बाहर से दवा लिखने को लेकर बातचीत करने लगा। जब उन्होंने उसका विरोध किया तो युवक गालीगलौज पर उतर आया। कक्ष में मौजूद स्वास्थ्यकर्मी तथा मरीजों के विरोध पर उसने युवक ने पिता को इसकी सूचना दी। कुछ देर बाद मेडिकल संचालक भी कक्ष में पहुंच गया और गाली गलौज करते हुए थप्पड़ जड़ दिया। ओपीडी रजिस्टर को भी फाड़ दिया।